मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं आईसीएआई द्वारा कैरियर काउंसलिंग पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन

Department : COMMERCE

एमएम कॉलेज के वाणिज्य विभाग एवं आईसीएआई द्वारा 'कैरियर काउंसलिंगÓ पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन जीवन में राह मुश्किल नहीं लेकिन असंभव कुछ भी नहीं : सीए कीर्ति सिंघल फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग एवं आईसीएआई द्वारा कैरियर काउंसलिंग पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्या वक्ता की भूमिका सीए कीर्ति सिंघल व सीए अंकित सिंघल ने निभाई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी बीकॉम एवं एमकॉम के बाद किन-किन क्षेत्रों में अध्यन एवं जॉब कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि उनके सीए बनने तक के सफर में उन्हें किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने गुरुजनों एवं माता पिता के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सीए कीर्ति सिंघल ने कहा कि ये राह मुश्किल जरूर है लेकिन असम्भव नहीं। विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर, उसे हासिल करने के लिए अपने प्रयास लगातार जारी रखने चाहिए। बिना लक्ष्य के जीवन में इधर-उधर भटकते रहने पर कुछ हासिल नहीं होगा। सेमिनार में सीए अंकित सिंघल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुरुचरण दास नेे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सबको बधाई दी। इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष कैप्टन देवेन्द्र गेरा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. महेश मेहता, प्राचार्य के सलाहकार एसएस मल्होत्रा सहित वाणिज्य विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Attachments

Photo Gallery

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.