General Body Meeting M. M. Education Society, Fatehabad

Department : OFFICE

मनोहर मैमोरियल शिक्षा समिति की आम वार्षिक बैठक का आयोजन कॉलेज में बना राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी ग्राऊंड, शुरू होंगे 4 नए पीजी कोर्स बीएबीएड कोर्स की मान्यता हासिल करने वाली जिले की पहली संस्था बनी एमएम बीएड कॉलेज फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल शिक्षा समिति की आम वार्षिक बैठक एमएम पीजी कॉलेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक से पूर्व शिक्षा समिति के सभी सदस्यों ने कॉलेज परिसर में मनोहर स्मृति पर स्थापित स्व. मनोहर लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। बैठक की शुरूआत में सभी सदस्यों ने पिछले वर्ष दुनिया को अलविदा करने वाले दिवंगत मैनेजमेंट को श्रद्धंाजली अर्पित की गई और उनकी आत्मिक शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। शिक्षा समिति के महासचिव विनोद कुमार मैहता एडवोकेट ने आए हुए सदस्यों का स्वागत किया व कारोना महामारी के चलते बैठक लेट होने पर खेद जताया। उन्होंने बताया कि 24 जून 2021 को महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के पूर्ण होने पर महाविद्यालय में सुखमणी साहिब का पाठ करवाया गया व सभी आए हुए सदस्यों, प्राध्यपकों, विद्यार्थियों व आंगतुकों के लिए गुरू का लंगर भी वितरित किया गया। श्री मैहता ने बताया कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा सांसद निधि से दी गई सहायता राशि से कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी का मैदान तैयार किया गया है जोकि कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा ने समिति का वार्षिक लेखा-जोखा पेश करते हुए अनुदान के रूप में मिली राशि बारे ब्यौरा दिया। इसके बाद मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कॉलेज शिक्षा, खेल, संगीत, नाट्य व अन्य क्षेत्रों में दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में चार नए पीजी कोर्स भी शुरू किए जा रहे है। इन कोर्सों के शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या श्रीमती जनक रानी ने एजुकेशन कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की एक प्राध्यापिका ने अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को के लिए एक ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है, जिसके उन्हें यूनेस्को द्वारा यूरोपीय देश स्लोवेनिया में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज को चार वर्षीय बी.ए. बी.एड. कोर्स की भी मान्यता भारत सरकार के विभाग से मिल गई है जोकि फतेहाबाद जिले की प्रथम व इकलोती ऐसी संस्था है जिसे यह मान्यता मिली है। शिक्षण समिति के चेयरमैन श्री आत्मप्रकाश बत्तरा ने आए हुए सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि तरक्की की कोई सीमा नहीं होती। हमें समय की चुनौतियों का सामना करते हुए निरंतर तरक्की के पथ पर अग्रसर रहना है। उन्होंने दोनों कॉलेजों के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव किए। कई सदस्यों ने कॉलेज के गरीब व मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप देने की भी घोषणा की गई। अंत में शिक्षण संमिति के अध्यक्ष राजीव बत्रा ने आए हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि मनोहर मैमोरियल शिक्षण संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आगे आकर स्कॉलरशिप देने वाले सदस्यों का भी आभार जताया। बैठक की कार्यवाही का संचालन एसएस मल्होत्रा द्वारा किया गया वहीं नरेश सरदाना द्वारा जलपान की व्यवस्था की। सभी मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा एमएम कॉलेज द्वारा किए जा रहे कार्यों व छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की।

Attachments

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.