29- Apr- 2023
Kaithal
28- Feb- 2023
Inter Collegiate State Kabaddi Tournament
28- Feb- 2023
36th Inter University National Youth Festival
14- Feb- 2023
थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी शिविर में एमएम कॉलेज की कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन
एमएम कॉलेज की छात्रा मोनिका को अंडर ऑफिसर का रेंक देकर सम्मानित किया गया
फतेहाबाद।
थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन के हिसार के गांव चौधरीवास में आयोजित सात दिवसीय एनसीसी शिविर में मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस कैम्प में प्रदेशभर के विभिन्न कॉलेजों से एनसीसी के 152 कैडेट््स ने भाग लिया। एमएम कॉलेज फतेहाबाद की दो कैडेट्स बीए फाइनल कीर रविना और बीएससी मेडिकल से मोनिका जांगड़ा ने भी एनसीसी इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा के देखरेख में भाग लिया। सात दिन तक चले इस कैम्प में कैडेट्स को जहां हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया वहीं सेना में अनुशासन, कर्तव्य व परिश्रम के गुण भी सिखाए गए। कैडेट्स को मैप रीडिंग के माध्यम से दुर्गम इलाकों में नक्शे की सहायता से सही रास्ते का ढूंढना और अपने गंतव्य तक पहुंचने बारे समझाया गया डांस कम्पीटिशन सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की गई। एनसीसी इंचार्ज कैप्टन रजनी वर्मा ने बताया कि कैम्प में कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत कमांडिंग ऑफिसर डीएस मलिक द्वारा मोनिका जांगड़ा को जहां अंडर ऑफिसर का रेंक देकर सम्मानित किया गया वहीं रविना ने गेस्ट की पायलटिंग की ड्यूटी को बखूबी निभाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने इन छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
11- Feb- 2023
मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बेटियों ने अपना कमाल दिखाते हुए देशभर में हरियाणा और फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की कबड्डी टीम ने प्रतिद्वंदी टीमों को शिकस्त करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। इस टीम में एमएम कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वीटी भी शामिल थी। स्वीटी ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए कबड्डी में अपने दांव-पेंच से प्रतिद्वंदी खिलाडिय़ों को चारों खाने चित्त कर दिया। स्वीटी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा की टीम ने फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जताया। इसके अलावा रेसलिंग में भी एमएम कॉलेज की छात्रा वर्षा का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा ने रेसलिंग में अपने भार वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और ब्रोंज मेडल जीतकर हरियाणा की झोली में डाला। एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि इन खिलाडिय़ों ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत सहारण की देखरेख में प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया और इनकी कड़ी मेहनत की बदौलत की आज इन बेटियों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सीडीएलयू के वीसी प्रो. अजमेर सिंह मलिक, एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजय बत्रा व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने दोनों बेटियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
28- Jan- 2023
नॉर्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में छाए एमएम कॉलेज के विद्यार्थी
सीडीएलयू का प्रतिनिधित्व करते हुए वन-एक्ट प्ले में पाया तीसरा स्थान, विजेता टीम का हुआ भव्य स्वागत
फतेहाबाद।
अम्बाला में आयोजित नॉर्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद के विद्यार्थियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज की टीम ने वन एक्ट प्ले में तीसरा स्थान हासिल कर सीडीएलयू का देशभर में नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक, एमएम कॉलेज फतेहाबाद के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, कॉलेज प्रबंधक समिति के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपप्रधान अशोक तनेजा, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजय बत्रा, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा ने टीम के डायरेक्टर नितिन सचदेवा व विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि महर्षि मारकण्डेय यूनिवर्सिटी मुलाना, अम्बाला में नॉर्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल का आयोजन किया गया था। इस यूथ फेस्टीवल में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की लगभग 25 यूनिवर्सिटियों की टीमों ने भाग लिया। इस युवा महोत्सव में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से संगीत, थिएटर व नृत्यों की विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद के छात्र-छात्राओं ने वन एक्ट प्ले, स्किट व माइम में सीडीएलयू सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए इन विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें वन एक्ट प्ले की टीम ने शानदार प्रदर्शन से नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नाटक 'कितनी गृहें बाकी हैंÓ में कुलदीप कम्बोज, विशाल सिंह, निशंत, राहुल, अतिकाय, भावना, आशिता, योगिता, खुशमीत व सपना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फरवरी के अंतिम सप्ताह में बैंगलोर में होने वाले नेशनल यूथ फेस्टीवल में यह टीम फिर से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यार्थियों का चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति डॉ. अजमेर सिंह मलिक व डायरेक्टर, युवा कल्याण विभाग द्वारा शानदार स्वागत किया। एमएम कॉलेज में भी इस टीम का मैनेजमेंट सदस्यों व स्टाफ ने स्वागत कर जीत के लिए बधाई दी।
22- Dec- 2022
राज्य स्तरीय यूथ फेस्टीवल में एमएम कॉलेज ने किया फतेहाबाद का नाम रोशन
डा सीमा शर्मा व नितिन सचदेवा की देख रेख में वन एक्ट प्ले और गु्रप डांस हरियाणवीं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने पाया पहला स्थान कॉलेज को मिली सफलता विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत का परिणाम I दो दिन तक चले इस यूथ फेस्टीवल में वन एक्ट प्ले में और गु्रप डांस हरियाणवीं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया वहीं क्लासिकल सितार, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी, हारमोनियम लाइट में तीसरा स्थान हासिल किया……
म्यूजिक डिपार्टमेंट …. डा सीमा शर्मा, नितिन सचदेवा, सावन व सभी स्टूडेंट्स स्टाफ़ मैनेजमेंट सदस्यों को बहुत बहुत बधाई…….
12- Dec- 2022
अनेक प्रतिस्पर्धाओं में रहा अव्वल, कॉलेज प्रबंधन समिति ने दी विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई
फतेहाबाद।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नौंवी यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में हर बार की तरह इस बार भी फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दबदबा रहा। अनेक प्रतिस्पर्धाओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अव्वल स्थान हासिल किया वहीं ओवरआल ट्राफी पर भी कब्जा जताया। समापन समारोह में मुख्यअतिथि हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो. सुषमा यादव व सीडीएलयू के वाइस चांसलर प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने एमएम कॉलेज की टीम को ओवरऑल ट्राफी देकर सम्मानित किया। यूथ फेस्टीवल के दौरान एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने सभी 45 इवेंट में हिस्सा लिया और 24 में बाजी मारी। 14 इवेंट में कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं 10 इवेंट में दूसरे स्थान पर रही। यूथ फेस्टीवल में मिली इस शानदार सफलता से कॉलेज में खुशी का माहौल रहा। कॉलेज में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एमएम कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, बीएड कॉलेज के उपप्रधान संजीव बत्रा, सुनील चौधरी, शरद बत्रा, हिमांशु गेरा, प्रो. आरके कौशिक, सतपाल अरोड़ा, सुदर्शन बत्रा, पवन रूखाया एवं कमेटी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी है।
चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा व राजीव बत्रा ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों में प्रतिभा का कोई कमी नहीं है। यहां के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर ही नहीं नेशनल लेवल पर आयोजित अनेक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है, जिसका श्रेय कॉलेज स्टाफ सदस्यों की कड़ी मेहनत को जाता है। सचिव विनोद मेहता एडवोकेट व कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधक समिति का प्रयास किया है कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सुविधाएं कॉलेज में मुहैया करवाई जाए, उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस यूथ फेस्टीवल में एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने टीम मैनेजर डॉ. सीमा शर्मा, ओवरऑल इंचार्ज कैप्टन देवेन्द्र गेरा, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. विकेश सेठी, प्रो. सुनील कुमार के नेतृत्व में सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। कोरियोग्राफी, मिमिक्री, क्लासिक डांस, क्ले मॉडलिंग, मेहंदी, ऑन स्पॉट पेंटिन्ंग, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी, रंगोली, आरक्रेस्ट्रा, पॉप सोंग, सोलो डांस, स्किट, डिबेट, श्लोकोच्चारण, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलॉज, ऑन स्पॉट वीडियोग्राफी, पावर प्वाइंट प्रेजेेंटेशन, गु्रप डांस, कव्वाली, गजल, वन एक्ट प्ले, इंडियन ग्रुप सोंग, माइम, हरियाणवीं गु्रप सोंग, भंगड़ा सहित अनेक मुकाबलों में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कॉलेज की टीम के साथ डॉ. सुरेन्द्र पाल सिधु, मनप्रीत सिंह, रश्मि, तान्या, मनीषा, यशपाल, रोहितका, कनिका, आशा, विकास, नरेन्द्र सिंह, निहाल सिंह, धर्मपाल सिंह, डॉ. अनिता ख्यालिया, मुकेश कुमार, वंदना, प्रीत कौर, कनिका, नेहा, रचना, डॉ. भारती, शैंकी, नितिन सचदेवा, सावन, डॉ. भव्या मुखी, सीमा, मनवीर कौर, बलवान, सुंदर, अमनदीप सिंह भी मौजूद रहे।
इन इवेंट्स में एमएम कॉलेज ने मारी बाजी
यूथ फेस्टीवल के दौरान हुई म्यूजिक इवेंट में क्लासिकल वोकल सोलो, लाइट वोकल गजल, लाइट वोकल भजन/शब्द, वेस्टर्न वोकल सोलो, इंडियन आरकेस्ट्रा, जनरल फॉक सोंग, हरियाणा फॉक सोंग सोलो में कॉलेज की टीम प्रथम रही जबकि क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो, हरियाणवी आरकेस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट सोलो, कव्वाली और हरियाणवी पोप सोंग में कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। डांस इवेंट्स में कॉलेज की हरियाणा सोलो डांस लड़कियों ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं क्लासिकल डांस व कोरियोग्राफी में कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। थियेटर इवेंट्स में कॉलेज के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। वन एक्ट प्ले, स्किट और संस्कृत ड्रामा में कॉलेज ने पहला स्थान हासिल किया। लिटरेसी इवेंट के तहत डेक्लेमेशन इन संस्कृत में कॉलेज की टीम द्वितीय रही। फाइन आर्ट्स इवेंट में कोलॉज, पोस्टर मेंकिंग व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में कॉलेज की टीम प्रथम रही वहीं इंस्टालेशन व रंगोली में द्वितीय स्थान हासिल किया।
24- Sep- 2022
एमएम कॉलेज से डॉ. तृप्ता मेहता को मिला बेस्ट प्रोग्राम अधिकारी का अवार्ड
कॉलेज के एनएसएस वॉलंटियर कुलदीप बेस्ट वॉलंटियर अवार्ड से सम्मानित
फतेहाबाद।
मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उपलब्धियों में एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एमएम कॉलेज से डॉ. तृप्ता मेहता, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग को बेस्ट प्रोग्राम अधिकारी (महिला) का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कॉलेज की एनएसएस विंग ब्वॉयज यूनिट से कुलदीप को बेस्ट वालंटियर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों से कॉलेज में खुशी का माहौल है। मनोहर मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व डॉ. तृप्ता मेहता को बधाई दी है और आने वाले समय में और कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तथा एनएसएस वॉलंटियर्स को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ऊर्जा समाजसेवी कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सभागार में गत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। एनएसएस के गीत 'उठे समाज के लिए उठे, स्वयम् सजे सजे वसुन्धरा संवार दें' के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीडीएलयू कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कार्यक्रम अधिकारी एवं वॉलंटियर्स को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखने की भावना का होना सबसे बेहतरीन आदत है। सीडीएलयू से जुड़े कॉलेज के वॉलंटियर्स इसी सेवा भावना पर काम करते हुए विश्वविद्यालय और अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी वॉलंटियर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फोटो - फतेहाबाद। एमएम कॉलेज से डॉ. तृप्ता मैहता को बेस्ट प्रोग्राम अधिकारी (महिला) का पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए।
21- Sep- 2022
राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर शिविर में एमएम कॉलेज के कृष्ण का उत्कृष्ट प्रदर्शन
फतेहाबाद।
नैनिताल में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर शिविर में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल कॉलेज के छात्र कृष्ण जांगड़ा ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने इस उपलब्धि के लिए कॉलेज की यूथ रेडक्रास काउंसलर प्रो. प्रतिभा मखीजा व छात्र कृष्ण जांगड़ा को बधाई दी और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि नैनिताल उत्तराखंड में राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस एडवेंचर शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से 63 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर निदेशक रोहित शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को इस सात दिवसीय एडवेंचर शिविर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एमएम कॉलेज फतेहाबाद की तरफ से कृष्ण जांगड़ा ने इस एडवेंचर शिविर में भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों जैसे कर्कोटक ट्रेक 6700 फीट, हिडिंबा ट्रेक 5500 फीट, चाइना पीक 8622 फीट इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और यूथ रेडक्रॉस के सिद्धांतों पर चलकर मानवता की सेवा करते हुए यूथ रेडक्रॉस स्टेट लेवल तथा नेशनल लेवल एडवेंचर में ए ग्रेड सर्टिफिकेट हासिल कर कॉलेज का नारम रोशन रोशन किया। प्रिंसिपल डॉ. गुरचरण दास व यूथ रेडक्रास काउंसलर प्रो. प्रतिभा मखीजा व सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए बधाई दी है।
08- Sep- 2022
On the Occasion of 34th Annual General Meeting at Haryana Raj Bhawan, Chandigarh
08- Sep- 2022
34th Annual Genral Meeting
15- Aug- 2022
And the National Anthem on the Occasion of the Independence Day Flag Hoisting Ceremony
13- Aug- 2022
Department of Physical Education
11- Jul- 2022
हरीन में आयोजित एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में एमएम कॉलेज की आरजू ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का किया नाम रोशन
आरजू के शानदार प्रदर्शन से कॉलेज में खुशी की लहर, कॉलेज पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत
फतेहाबाद।
बहरीन में आयोजित एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में फतेहाबाद की बेटी आरजू ने अपनी प्रतिभा का झंडा गाढ़ते हुए अनेक देशों की पहलवानों को धूल चटाई और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर विश्वभर में भारत और फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया। शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरजू की इस शानदार उपलब्धि से कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। बहरीन से वापस देश लौटी आरजू का सोमवार को एमएम कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व स्टाफ सदस्यों ने आरजू स्वागत किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने एमएम कॉलेज में आरजू की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत सहारण को भी बधाई दी है।
मूल रूप से चरखी दादरी के गांव निमली की रहने वाली आरजू एमएम कॉलेज स्टेडियम व भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में रहकर कोच अनिल कुमार, डॉ. रामगोपाल काजल व पुनीत सहारण की देखरेख में कुश्ती के दांव-पेंच सीख रही है। वह एमएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरजू ने बहरीन में हुई एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में अंडर-20 के 68 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। उसका पहला मुकाबला किर्गिजस्तान की खिलाड़ी के साथ था। इस मुकाबले में आरजू ने शानदार दांव-पेंच दिखाते हुए प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पटखनी दी और अगले राऊंड में प्रवेश किया। इसके बाद आरजू की जीत का सिलसिला लगातार जारी। आरजू ने इसके बाद जापान और बाद में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराया। उसका फाइनल मुकाबला उजबेकिस्तान की खिलाड़ी के साथ रहा। इस मैच में भी आरजू ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया औ रोचक मुकाबले में उजबेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जैसे ही आरजू ने एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता, प्रदेशभर के खिलाडिय़ों में खुशी की लहर दौड़ गई। आरजू को बधाई देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसका जीता जागता प्रमाण यह है कि इस चैम्पियनशिप में भारत की बेटियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक जीते और ये भी खिलाड़ी हरियाणा की ही हैं।
गोल्ड मेडलिस्ट आरजू ने बताया कि उसके पिता औमप्रकाश जहां आर्मी से रिटायर्ड है जबकि माता हाऊस वाइफ है। उसे शुरू से ही कुश्ती का शौक रहा है और इसमें उसके परिवार ने भी उसका पूरा सहयोग किया। वे काफी समय से भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में कोच अनिल कुमार की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही है। फतेहाबाद रहने के कारण उसने एमएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। कॉलेज में भी उसे डॉ. रामगोपाल काजल व पुनीत सहारण द्वारा पूरा सहयोग दिया गया जिसकी बदौलत ही उसने एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। आरजू ने बताया कि इससे पूर्व वह इसी साल मनामा में आयोजित अंडर 20 एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल व किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित चैम्पियनशिप व महिला रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी है।
Last Updated : October 4, 2023