Departments : THEATRE & TV, MUSIC (I), MUSIC (V)
From : 24-01-2023 To Date : 28-01-2023
अम्बाला में आयोजित नॉर्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद के विद्यार्थियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज की टीम ने वन एक्ट प्ले में तीसरा स्थान हासिल कर सीडीएलयू का देशभर में नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक, एमएम कॉलेज फतेहाबाद के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, कॉलेज प्रबंधक समिति के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, उपप्रधान अशोक तनेजा, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजय बत्रा, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा ने टीम के डायरेक्टर नितिन सचदेवा व विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि महर्षि मारकण्डेय यूनिवर्सिटी मुलाना, अम्बाला में नॉर्थ-वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल का आयोजन किया गया था। इस यूथ फेस्टीवल में हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की लगभग 25 यूनिवर्सिटियों की टीमों ने भाग लिया। इस युवा महोत्सव में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से संगीत, थिएटर व नृत्यों की विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद के छात्र-छात्राओं ने वन एक्ट प्ले, स्किट व माइम में सीडीएलयू सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए इन विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें वन एक्ट प्ले की टीम ने शानदार प्रदर्शन से नॉर्थ वेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टीवल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। नाटक 'कितनी गृहें बाकी हैंÓ में कुलदीप कम्बोज, विशाल सिंह, निशंत, राहुल, अतिकाय, भावना, आशिता, योगिता, खुशमीत व सपना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फरवरी के अंतिम सप्ताह में बैंगलोर में होने वाले नेशनल यूथ फेस्टीवल में यह टीम फिर से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यार्थियों का चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति डॉ. अजमेर सिंह मलिक व डायरेक्टर, युवा कल्याण विभाग द्वारा शानदार स्वागत किया। एमएम कॉलेज में भी इस टीम का मैनेजमेंट सदस्यों व स्टाफ ने स्वागत कर जीत के लिए बधाई दी।
Last Updated : May 9, 2025