Departments : OFFICE, ACHIEVEMENT
From : 05-09-2022 To Date : 05-09-2022
मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय, फतेहाबाद में आज 05 सितम्बर, 2022 को ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से सेवानिवृत हुए प्राध्यापकों को भी आमंत्रित किया गया। सभी सेवानिवृत प्राध्यापकों को प्राचार्य महोदय एवं वर्तमान प्राध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया एवं उन्हें उपहार भेंट किए गए। प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने उनका महाविद्यालय में पधारने पर धन्यवाद दिया तथा शिक्षक दिवस की शुभ कामनाएं दी। ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर प्राध्यापकों द्वारा अपने विचार सांझे किए गए। उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 राधाकृष्णन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वे एक महान विद्वान, व शिक्षक थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ0 मीनाक्षी कोहली एवं श्रीमती अनु जिंदल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरन दास ने की। प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं डॉ0 राधाकृष्णन सर्वपल्ली के समान यशस्वी, धैर्यवान व विनम्र बनने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राध्यापकों ने भी अपने विचार सांझे किए। इस कार्यक्रम के अवसर पर रेगुलर स्टाफ सदस्यों से प्रो0 महेश मेहता व एडहॉक टीचिंग स्टाफ सदस्यों द्वारा गीत, कविताओं, गजल, डांस इत्यादि द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन डॉ0 रचना, लोक प्रशासन विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी टीचिंग स्टाफ सदस्य तथा सेवानिवृत स्टाफ सदस्य डॉ0 सुभाष शर्मा, डॉ0 के0के0 अरोड़ा, प्रो0 आर0के0कौशिक, प्रो0 के0एल0आनन्द, श्रीमती रेशम शर्मा, श्रीमती एम0डी0रावल, श्री पवन रूखाया, श्री प्रेम सन्धा, श्री दर्शन सिंह, श्री नारायण दास, श्री सुदर्शन सिंह मल्होत्रा, श्री दुष्यंत लाल, श्री ज्ञान चंद तथा बी0एड0 कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 जनक मेहता, एवं एडहॉक टीचिंग स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Last Updated : May 9, 2025