Department : EXAMINATION
From : 17-12-2019 To Date : 17-12-2019
प्रश्न पत्र खोलते समय होगी वीडियोग्राफी : डॉ. कायत सीडीएलयू के वीसी ने किया एमएम कॉलेज में बने परीक्षा केन्द्रों का दौरा फतेहाबाद, 17 दिसम्बर (निस)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं को नकलरहित व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सीडीएलयू द्वारा इस बार परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नों पत्रों को खोलते समय इनकी वीडियोग्राफी करवाने का भी फैसला लिया है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। यह बात सीडीएलयू सिरसा के वाइंस चांसलर प्रो. विजय कायत ने आज फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल कॉलेज में चल रही सीडीएलयू परीक्षा का निरीक्षण करने के दौरान कही। प्रो. कायत ने एमएम कॉलेज में बने दो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और कमरों में जाकर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों से भी बातचीत की। एमएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने प्रो. कायत का कॉलेज में पहुंचने पर स्वागत किया और परीक्षाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी। सीडीएलयू द्वारा दिसम्बर परीक्षाओं को लेकर एमएम कॉलेज में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र 1 पर सैंटर सुपरीडेंट के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा के डॉ. गुरनाम तथा परीक्षा केन्द्र 2 पर राजकीय महाविद्यालय भट्टू के डॉ. दिनेश की बतौर सुपरीडेंट ड्यूटी लगाई गई हैं। परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वाइस चांसलर ने केन्द्र अधीक्षकों से समस्याएं जानी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रो. कायत ने कहा कि प्रश्न पत्र के बंडल खोलते समय विशेष सावधानी बरती जाए। इस दौरान उन्होंने स्वयं प्रश्न पत्रों के बंडलों की जांच की जोकि सही पाए गए। कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना करते हुए प्रो. कायत ने इसके लिए प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।