Departments : PHYSICAL EDUCATION, ACHIEVEMENT
From : 11-07-2022 To Date : 11-07-2022
बहरीन में आयोजित एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में एमएम कॉलेज की आरजू ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का किया नाम रोशन आरजू के शानदार प्रदर्शन से कॉलेज में खुशी की लहर, कॉलेज पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत फतेहाबाद। बहरीन में आयोजित एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में फतेहाबाद की बेटी आरजू ने अपनी प्रतिभा का झंडा गाढ़ते हुए अनेक देशों की पहलवानों को धूल चटाई और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर विश्वभर में भारत और फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया। शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आरजू की इस शानदार उपलब्धि से कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। बहरीन से वापस देश लौटी आरजू का सोमवार को एमएम कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व स्टाफ सदस्यों ने आरजू स्वागत किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने एमएम कॉलेज में आरजू की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत सहारण को भी बधाई दी है। मूल रूप से चरखी दादरी के गांव निमली की रहने वाली आरजू एमएम कॉलेज स्टेडियम व भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में रहकर कोच अनिल कुमार, डॉ. रामगोपाल काजल व पुनीत सहारण की देखरेख में कुश्ती के दांव-पेंच सीख रही है। वह एमएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। आरजू ने बहरीन में हुई एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में अंडर-20 के 68 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। उसका पहला मुकाबला किर्गिजस्तान की खिलाड़ी के साथ था। इस मुकाबले में आरजू ने शानदार दांव-पेंच दिखाते हुए प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को पटखनी दी और अगले राऊंड में प्रवेश किया। इसके बाद आरजू की जीत का सिलसिला लगातार जारी। आरजू ने इसके बाद जापान और बाद में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को हराया। उसका फाइनल मुकाबला उजबेकिस्तान की खिलाड़ी के साथ रहा। इस मैच में भी आरजू ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया औ रोचक मुकाबले में उजबेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जैसे ही आरजू ने एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता, प्रदेशभर के खिलाडिय़ों में खुशी की लहर दौड़ गई। आरजू को बधाई देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने कहा कि हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसका जीता जागता प्रमाण यह है कि इस चैम्पियनशिप में भारत की बेटियों ने तीन स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य पदक जीते और ये भी खिलाड़ी हरियाणा की ही हैं। गोल्ड मेडलिस्ट आरजू ने बताया कि उसके पिता औमप्रकाश जहां आर्मी से रिटायर्ड है जबकि माता हाऊस वाइफ है। उसे शुरू से ही कुश्ती का शौक रहा है और इसमें उसके परिवार ने भी उसका पूरा सहयोग किया। वे काफी समय से भोडिय़ाखेड़ा खेल स्टेडियम में कोच अनिल कुमार की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही है। फतेहाबाद रहने के कारण उसने एमएम कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया। कॉलेज में भी उसे डॉ. रामगोपाल काजल व पुनीत सहारण द्वारा पूरा सहयोग दिया गया जिसकी बदौलत ही उसने एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। आरजू ने बताया कि इससे पूर्व वह इसी साल मनामा में आयोजित अंडर 20 एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल व किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित चैम्पियनशिप व महिला रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी है।
Last Updated : May 9, 2025