Departments : NCC (GIRLS CADETS), YRC
From : 12-06-2022 To Date : 26-06-2022
प्रैस नोट स्थानीय मनोहर मैमोरियल स्नातकोतर महाविद्यालय फतेहाबाद में निदेशक उच्चतर शिक्षा, हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार 12 जून, 2022 से 26 जून, 2022 तक ‘विश्व ड्रग दिवस’ के उपलक्ष्य में नशे से आजादी का पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़े में आज की युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले खतरे से जागरूक किया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। विद्यार्थियों को डाक्यूमेंटर फिल्म ‘एडिकशन क्लिस’ दिखाई गई। शहर में नशे के खिलाफ जन-जन में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। विद्यार्थियों द्वारा नशे के खिलाफ एक स्किट ‘ये तस्वीर बदलनी चाहिए’ भी दिखाई गई। इस स्किट में विशाल सिंह, राहुल, अभिषेक, अजय, सतबीर, सुनील छात्रों ने अभिनय किया। यह गतिविधियां प्रो0 प्रतिभा मखीजा की देख-रेख में करवाई गई। प्राचार्य डॉ0 गुरचरन दास ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित किए जाते हैं ताकि विद्यार्थी प्रेरित होकर नशे जैसी बुराई से दूर रहे। इन गतिविधियों में अन्य स्टाफ सदस्यों प्रो0 महेश मेहता, डॉ0 मीनाक्षी कोहली, डॉ0 तृप्ता मेहता, डॉ0 रजनी, डॉ0 सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रो0 विनोद, डॉ0 विजय गोयल, प्रो0 प्रीत, प्रो0 रश्मि, डॉ0 संध्या अग्रवाल, अनु जिंदल, श्री एस0एस0 मल्होत्रा, श्री रमनदीप सिंह एवं रूपाली उपस्थित रहे।
Last Updated : May 11, 2025