कॉलेज के बी. ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थी इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता

Departments : PHYSICAL EDUCATION, ACHIEVEMENT

From : 16-11-2019    To Date : 16-11-2019

एमएम कॉलेज के अनिल ने रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड फतेहाबाद, 16 नवम्बर। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है। कॉलेज में विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही बेहतरीन खेल सुविधाओं का ही परिणाम है कि कॉलेज के खिलाडिय़ों ने विश्वविद्यालय स्तरीय खेलों में भी अपनी धाक जमाई है। कॉलेज की खेल उपलब्धियों में आज एक ओर नाम जुड़ गया। कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनिल कुमार ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सीडीएलयू व एमएम कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज के खिलाड़ी ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत की देखरेख में इस चैम्पियनशिप को लेकर कड़ी मेहनत की थी, जिसका परिणाम है कि इस चैम्पियनशिप में अनिल ने गोल्ड मेडल कॉलेज की झोली में डाला। इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने विजेता खिलाड़ी अनिल, उसके अभिभावकों व कोच रामगोपाल काजल तथा पुनीत को बधाई दी और अनिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैम्पियनशिप हिसार के गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ी अनिल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्री स्टाइल रेसलिंग के 61 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया और विरोधी खिलाडिय़ों को धूल चटाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।

Photo Gallery

Achievement Images

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.