राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर शिविर में एमएम कॉलेज के कृष्ण का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Departments : ACHIEVEMENT, YRC

From : 15-09-2022    To Date : 21-09-2022

राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर शिविर में एमएम कॉलेज के कृष्ण का उत्कृष्ट प्रदर्शन फतेहाबाद। नैनिताल में आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रास एडवेंचर शिविर में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल कॉलेज के छात्र कृष्ण जांगड़ा ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने इस उपलब्धि के लिए कॉलेज की यूथ रेडक्रास काउंसलर प्रो. प्रतिभा मखीजा व छात्र कृष्ण जांगड़ा को बधाई दी और छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि नैनिताल उत्तराखंड में राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस एडवेंचर शिविर का बुधवार को समापन हुआ। शिविर में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों से 63 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शिविर निदेशक रोहित शर्मा द्वारा सभी विजेताओं को इस सात दिवसीय एडवेंचर शिविर में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एमएम कॉलेज फतेहाबाद की तरफ से कृष्ण जांगड़ा ने इस एडवेंचर शिविर में भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों जैसे कर्कोटक ट्रेक 6700 फीट, हिडिंबा ट्रेक 5500 फीट, चाइना पीक 8622 फीट इत्यादि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और यूथ रेडक्रॉस के सिद्धांतों पर चलकर मानवता की सेवा करते हुए यूथ रेडक्रॉस स्टेट लेवल तथा नेशनल लेवल एडवेंचर में ए ग्रेड सर्टिफिकेट हासिल कर कॉलेज का नारम रोशन रोशन किया। प्रिंसिपल डॉ. गुरचरण दास व यूथ रेडक्रास काउंसलर प्रो. प्रतिभा मखीजा व सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए बधाई दी है।

Attachments

Photo Gallery

Achievement Images

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.