Departments : ACHIEVEMENT, NSS (GIRLS)
From : 24-09-2022 To Date : 24-09-2022
मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उपलब्धियों में एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एमएम कॉलेज से डॉ. तृप्ता मेहता, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग को बेस्ट प्रोग्राम अधिकारी (महिला) का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कॉलेज की एनएसएस विंग ब्वॉयज यूनिट से कुलदीप को बेस्ट वालंटियर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन उपलब्धियों से कॉलेज में खुशी का माहौल है। मनोहर मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व डॉ. तृप्ता मेहता को बधाई दी है और आने वाले समय में और कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तथा एनएसएस वॉलंटियर्स को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ऊर्जा समाजसेवी कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सभागार में गत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। एनएसएस के गीत 'उठे समाज के लिए उठे, स्वयम् सजे सजे वसुन्धरा संवार दें' के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीडीएलयू कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कार्यक्रम अधिकारी एवं वॉलंटियर्स को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सीखने की भावना का होना सबसे बेहतरीन आदत है। सीडीएलयू से जुड़े कॉलेज के वॉलंटियर्स इसी सेवा भावना पर काम करते हुए विश्वविद्यालय और अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सभी वॉलंटियर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फोटो - फतेहाबाद। एमएम कॉलेज से डॉ. तृप्ता मैहता को बेस्ट प्रोग्राम अधिकारी (महिला) का पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए।
Last Updated : May 9, 2025