Department : FASHION DESIGNING
From : 16-06-2022 To Date : 16-06-2022
मनोहर मैमोरियल स्नातकोतर महाविद्यालय फतेहाबाद में फैशन डिजाईनिंग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा एक दिवसीय हस्तकला निर्मित वस्तुओं एवं परिधान आदि पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यकारी प्राचार्य प्रो0 महेश मैहता द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। फैशन डिजाईनिंग विभाग की इंचार्ज प्रो0 रोहिता बिश्नोई ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्ेश्य हस्तकला को बढ़ावा देना है। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई व कढ़ाई की गई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें स्टेंसिल पेंटिंग, ब्लॉक पेटिंग, फैब्रिक प्रिटिंग व कढ़ाई की हुई चादरें, पेटिंग की हुई टी-शर्टस व सजावटी वस्तुएं , सोफा कवर, कुशन कवर, बुने हुए वस्त्र तथा टी-शर्ट, टॉप, चिकनकारी, गुजराती, कांथा कढ़ाई, फुलकारी, सीपी मोती वाली कढ़ाई व पैच वर्क, व्हाईट वर्क, मीरर वर्क, सूट, चादरें आदि प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य व होम साईंस विभागाध्यक्षा प्रो0 ज्योति नागपाल व स्टाफ के अन्य सदस्य डॉ0 भारती, डॉ0 विकेश सेठी, राजेश फोगाट, प्रिंयका चौधरी, मंजू, मनीषा, कांता, अमन, डॉ0 अनिता ख्यालिया, मनवीर कौर, तान्या मेहता, अक्षी गुप्ता, मनीषा कम्बोज, सोनू व रेखा ने शिरकत की और प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। ज्योति नागापाल विभागाध्यक्षा ------------------------------------------------------------------------------------ Save Trees || Save Water || Save Environment II Save Paper ------------------------------------------------------------------------------------- Dr. Gurcharan Dass Principal M.M.College, Fatehabad 8901303693