Departments : THEATRE & TV, MUSIC (I), MUSIC (V)
From : 03-06-2022 To Date : 22-06-2022
जीवन एक रंगमंच, जीवन के हर पल को उत्साह के साथ जियें : सुरेश कुमार हरियाणा कला परिषद व एमएम कॉलेज द्वारा नाट्य कार्यशाला का आयोजन फतेहाबाद। हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल व मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय के तत्वाधान में कॉलेज प्रांगण में 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगराधीश फतेहाबाद सुरेश कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के सर्वोच्च सम्मान पं. लख्मी चंद कला एवं संस्कृति अवार्ड से सुशोभित महावीर गुड्डू, अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल व कला निर्देश्क डॉ. हनीफ भट्टी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की वहीं संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा व थियेटर विभाग से नितिन सचदेवा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए इस कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य नए कलाकारों को नाट्य विधा की बारीकियों के बारे में जानकारी देना है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। नगराधीश सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को ड्रामा के मूलभूत तत्वों से अवगत करवाते हुए बताया कि जीवन एक रंगमंच है। हमें अपने जीवन के हर पल को उत्साह के साथ जीना चाहिए। विशिष्ट अतिथि महावीर गुड्डू द्वारा भी नाटक की शैली, चरित्र चित्रण, समय सामयिकता व सम्पूर्ण नाटक के ओवआल इम्पैक्ट की चर्चा करते हुए प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। डॉ. हनीफ भट्टी द्वारा भी विद्यार्थियों के साथ नाटक की बारीकियों के बारे में अपने विचार सांझा किए गए। प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए इस प्रकार की कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कॉलेज का प्रयास रहा है कि ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराश कर उन्हें आगे लाया जा सके। कार्यशाला को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था। इस अवसर पर प्रो. अमनदीप सिंह, प्रो. प्रीत कौर, प्रो. तानिया सहित सभी विभागों से प्राध्यापक भी मौजूद रहे।
Last Updated : May 11, 2025