मनोहर मैमोरियल स्नातकोतर महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग द्वारा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’’ प्रतियोगिता का आयोजन

Department : HOME SCIENCE

मनोहर मैमोरियल स्नातकोतर महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग द्वारा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’’ पर दिनांक 08 जून, 2022 को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य हमारे आस-पास मौजूद अनेक अनुपयोगी वस्तुएं पाई जाती है जिनका प्रयोग करके हम अपनी सूझ-बूझ के द्वारा उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अनेक प्रकार की वस्तुएं लैम्प, मोर, गुड़ियां व सजावटी वस्तुएं, ऊन से चिड़ियां (पक्षी) जूट का प्रयोग करते हुए वॉल हैगिंग इत्यादि बनाए। प्राचार्य महोदय डॉ0 गुरचरन दास जी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए संदेश दिया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता भविष्य में व्यक्तित्व के निर्माण, स्वरोजगार व आत्मनिर्भर, बनाने में सहायता करती है। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ0 मीनाक्षी कोहली, एवं मिस्टर कमल ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के स्टाफ जन, प्रो0 महेश मेहता, डॉ0 मीनाक्षी कोहली, डॉ0 सीमा शर्मा, डॉ0 सुमंगला वशिष्ठ, डॉ0 सुरेन्द्रपाल डॉ0 विजय गोयल, डॉ0 विकेश सठी, मैडम रोहिता, श्री एस0एस0 मल्होत्रा, प्रो0 नितिन सचदेवा व प्रो0 अमनदीप उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रो0 ज्योति नागपाल व डॉ0 भारती शर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लवदीप, द्वितीय स्थान पर नीतू, तृतीय स्थान पर हरपाल सिंह, बी0ए0 द्वितीय वर्ष व सांत्वना पुरस्कार कोमल व साक्षी को दिए गए। प्राचार्य महोदय द्वारा विजेेता विद्यार्थियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

Attachments

Photo Gallery

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.