Department : ECO CLUB
From : 24-01-2026 To Date : 24-01-2026
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा एमएम कॉलेज में ‘नशा मुक्त भारत’ पर सेमिनार, कुलगुरू प्रो. विजय कुमार ने युवाओं को दिलाई शपथ फतेहाबाद। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच और मनोहर मैमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘नशा मुक्त भारत’ विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरू प्रो. विजय कुमार उपस्थित रहे। सेमिनार के मुख्य वक्ता आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं राष्ट्रीय संचालन समिति (एफएएनएस)के चेयरमैन गोलोक बिहारी राय व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रमादित्य ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर मैमोरियल कॉलेज गर्वनिंग बॉडी के प्रधान राजीव बतरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एफएएनएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल आईपीएस रिटायर्ड, उत्तर पश्चिम क्षेत्र सहप्रभारी राजेन्द्र सिंह पंघाल अधिवक्ता, ओमवीर आईपीएस रिटायर्ड, एफएएनएस से हिसार चैप्टर अध्यक्ष डॉ. राजेश धमीजा, एवं समाजसेवी टेकचंद मिढ़ा मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे अतिथियों के आगमन और मनोहर स्मृति पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रो. विजय कुमार सहित अन्य अतिथियों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया और पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं की रचनात्मकता की सराहना की। अपने संबोधन में कुलगुरू ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और प्रो. रोहताश, रेडकास कोओर्डिनेटर के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सेमिनार में दिग्गज वक्ताओं ने विचार साझा किए। सेमिनार में विशिष्ट वक्ताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और नशा मुक्ति के अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता गोलोक बिहारी राय ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की असली ताकत उसकी युवा शक्ति होती है लेकिन आज सबसे बड़ी चिंता यह है कि हमारी युवा पीढ़ी तेजी से नशे की दलदल में धंसती जा रही है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर कर देश और समाज के विकास में लगाना, हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। विक्रमादित्य, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, एफएएनएस और डॉ. राजेश धमीजा ने भी युवाओं को संबोधित किया। प्राचार्य डॉ. गुरचरन दास ने कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। समापन अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. विजय कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यूथ रैडकास कोओर्डिनेटर डॉ. मीनाक्षी कोहली ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन डॉ. भव्या मुखी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के उपप्रधान अशोक तनेजा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजीव बत्रा, एफएएनएस से हिसार चैप्टर अध्यक्ष डॉ. राजेश धमीजा, उपाध्यक्ष रामफल शर्मा, हिमांशु मेहता, संदीप चोपड़ा अधिवक्ता, महासचिव पवन सैनी अधिवक्ता, सचिव धर्मपाल पाहवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Last Updated : January 27, 2026
