Department : NCC (GIRLS CADETS)
From : 09-01-2026 To Date : 09-01-2026
एनसीसी नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित करने का माध्यम : कर्नल ज्ञानप्रकाश पांडेय एमएम कॉलेज पहुंचे कमांडिंग ऑफिसर ने किया एनसीसी कैडेट्स को मोटिवेट फतेहाबाद। 3 हरियाणा गल्र्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय अपनी टीम के साथ आज मनोहर मैमोरियल कॉलेज फतेहाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन, देशभक्ति और कड़े परिश्रम के महत्व के बारे में मोटिवेट किया। कॉलेज पहुंचने पर एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी मेजर डॉ. रजनी वर्मा और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने उनका स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स को मोटिवेट करते हुए सीओ कर्नल ज्ञानप्रकाश पांडेय ने उन्हें जीवन में अनुशासन, देशभक्ति और कड़े परिश्रम के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल वर्दी पहनने के बारे में नहीं है, बल्कि यह समय की पाबंदी और आत्म-अनुशासन सीखने का एक मंच है। उन्होंने कैडेट्स को बताया गया कि एनसीसी के माध्यम से नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आती है। उन्होंने कैडेट्स को सामाजिक कार्यों और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए फिजिकली नहीं मेंटली तौर पर भी हमें तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अध्यात्म के बारे में बताते हुए कहा कि हमें मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कैडेट्स को समय का महत्व बताते हुए इसका सदुपयोग करने को कहा। अंत में मेजर रजनी वर्मा ने सीओ कर्नल ज्ञानप्रकाश पांडेय व उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंजाबी विभाग से पाला रानी व लाइब्रेरी विभाग से डॉ. रमनदीप सिंह के अलावा अन्य विद्यार्थी भी मौजूद रहे।
Last Updated : January 23, 2026
