International Humanity Olympiad

Departments : OFFICE, ACHIEVEMENT, ENGLISH

From : 07-09-2024    To Date : 07-09-2024

आज के दौर में विद्यार्थियों व आमजन में उच्च नैतिक मूल्यों का होना बहुत जरूरी : डॉ. तृप्ता मेहता अंतरराष्ट्रीय मानवता ओलंपियाड में एमएम कॉलेज फतेहाबाद की ईशा ने जीता गोल्ड मेडल फतेहाबाद। आज के युवाओं में नैतिकता, मानवता, सदाचार और शिष्टाचार की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सतयुग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय मानवता ओलंपियाड में फतेहाबाद की मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज की छात्रा ईशा ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा ने इस प्रतियोगिता में 90 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर ट्रस्ट द्वारा ईशा को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. तृप्ता मेहता, इंचार्ज इनोवेशन ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 361 बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इसके लिए ट्रस्ट द्वारा एमएम एजुकेशन सोसायटी एवं प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास को विशेष तौर पर ‘हार्बिंजर ऑफ ह्यूूमैनिटी अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस ओलंपियाड की खास बात यह रही कि विद्यार्थियों ने इसमें निहित प्रश्नों का उत्तर बड़े उत्साह के साथ किया। सभी विद्यार्थियों ने अपनी मानवता की पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए बार-बार प्रयास किया। एक-दूसरे को सहयोग करते हुए विद्यार्थी विभिन्न प्रश्नों का बाद में विश्लेषण करते नजर आए। प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व डॉ. तृप्ता मेहता ने इस उपलब्धि पर विजेता छात्रा ईशा को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों व आमजन में उच्च नैतिक मूल्यों का होना बहुत जरूरी है। ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा विद्यार्थी जीवन में आदर्श मूल्यों का विकास होता है। इस प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ. तृप्ता मेहता ने प्राचार्य का धन्यवाद किया और विजेता छात्रा ईशा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Attachments

Photo Gallery

Achievement Images

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.