363 वृक्ष मित्रों की शहादत पर एमएम कॉलेज में पर्यावरण विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान और पौधारोपण का आयोजन

Department : ENVIRONMENT STUDIES

363 वृक्ष मित्रों की शहादत पर एमएम कॉलेज में पर्यावरण विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान और पौधारोपण का आयोजन फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को पर्यावरण विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और वृक्ष बचाने के लिए 363 लोगों द्वारा दी गई शहादत को याद करते हुए विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने भाग लिया और विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए आज के समय में वृक्षों की कम होती जा रही संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने विद्यार्थियों को अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 लोगों द्वारा दी गई शहादत बारे जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पेड़-पौध लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। पर्यावरण विभाग से प्रो. वंदना की देखरेख में आयोजित इस विस्तार व्याख्यान में कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ. मिनाक्षी कोहली, प्रो. प्रतिभा मखीजा, प्रो. शुभम व प्रो. नितिन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. मनीषा द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में पौधों का रोपण शुभ कार्य माना गया है। वृक्ष हमारे लिए पूजनीय है। उन्होंने कहा कि स्वथ्य पर्यावरण की हम सभी को समान जरूरत है। विनाश से बचने के लिए समाज को प्रकृति आराधना की परम्परा पुनर्जीवित करते हुए वृक्षों के साथ जीना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि खेजड़ली में 231 साल पहले पेड़ों को बचाने के लिए अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 लोगों ने अपनी कुर्बानी दी थी। पेड़ों को बचाने के लिए ये सभी लोग पेड़ों को पकड़ कर खड़े हो गए। राजा के कारिंदों ने बारी-बारी से सभी को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने हाथ बढ़ाएं और भविष्य में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी देखभाल करें। अंत में प्राचार्य व स्टाफ सदस्यों ने कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।

Attachments

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.