Blood Donation Camp on the Occasion of 75th Azadi ka Amrit Mahotsav

Departments : OFFICE, YRC, NCC (GIRLS CADETS), NCC (BOYS CADETS)

एमएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया जा रहा है आजादी का अमृत महोत्सव, रक्तदान कर विद्यार्थियों ने शहीदों को किया याद देश के विकास में योगदान दें युवा, रक्तदान भी देशसेवा का एक माध्यम : डॉ. राजेश मेहता 12 को एमएम कॉलेज द्वारा निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में कॉलेज में अनेक तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए उन्हें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया गया। इस उपलक्ष्य में आज कॉलेज में जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर चौ. मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने भाग लिया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र सिंह मोर, प्रोफेसर गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, जिला रैडक्रास सोसायटी से सुनील भाटिया व रैडक्रास सचिव सुरेन्द्र श्योराण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। शिविर में जिला रैडक्रास सोसायटी से मेडिकल टीम में शामिल विनस, गुरदास, प्रदीप, तेजाराम व अनिता ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रक्तदान करने को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। मुख्यअतिथि डॉ. राजेश मेहता व एमएम कॉलेज से डॉ. रामगोपाल व अमनदीप ने स्वयं शिविर में रक्तदान कर विद्यार्थियों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। एनसीसी विंग से खुशप्रीत कौर एवं पूजा रानी ने शिविर में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी। डॉ. राजेश मेहता ने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया। आज हम आजादी की जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, यह सब शहीदों के बलिदान का ही परिणाम हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देशसेवा के लिए आगे आए और देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि रक्तदान भी देशसेवा का एक माध्यम है। रक्तदान कर हम किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा। शिविर का संचालन कर रही प्रो. प्रतिभा मखीजा व डॉ. मिनाक्षी कोहली ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 12 अगस्त को कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस दिन विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेते हुए शहर के मुख्य बाजारों में जाकर लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील करेंगे। सहायक लाइब्रेरियन रमनदीप सिंह ने बताया कि इस उपलक्ष्य में सेल्फी विद तिरंगा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. प्रतिभा मखीजा, डॉ. मिनाक्षी कोहली, डॉ. भव्या मुखी, प्रो. कृष्ण, शिल्पा, वंदना, नितिन सचदेवा, रमनदीप सिंह, शारदा, रोहिता, नरेन्द्र कुमार, रचना, विनोद कुमार, केशव, प्रीत, निहाल, पुनीत, अमन, शबीना, नरेन्द्र, सुंदर सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। फोटो विवरण 1. फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में रक्तदान करते राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता। 2. फतेहाबाद। एमएम कॉलेज में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, साथ हैं प्रो. प्रतिभा मखीजा, डॉ. मिनाक्षी कोहली।

Attachments

Photo Gallery

Media Gallery

Events
Designed & Maintained By: Zimong Software Pvt. Ltd.